जे एम महतो नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर होली की शुभकामनाये देते हुए हमें बताया की देश के ज्यदातर हिस्सों में मानसून दे दस्तक दी जिस कारण पानी की लगातार मांग की पूर्ति हो सकी फिर भी हर बूंद की हिफाजत हमारे कल की बुनियाद होगीं क्योंकी अगर इसका सही रूप से प्रयोग नहीं किया तो यह ज्यादा दूर तक साथ नहीं देगी.गर्मी का मौसम शुरु होते ही इसका एह्साह हमें हो जाता हैं. पानी की इसी अहमियत को समझते हुए जे एम महतो जी ने अबीर गुलाल से होली खेलने की सलाह दिही जिससे की हमें कोई नुकसान न हो और जल की भी बचत हो.