जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से फर्केस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मनरेगा अंतर्गत चैता पंचायत के केसलपुर ग्राम में माघी तालाब का कार्य 12 दिसमबर 2013 से 5 लाख खर्च होने के बाद भी एक्सक्यूटिव इंजिनियर के हस्ताक्षर के कारण विगत एक वर्ष से रुका हुआ है। बताते है की हर एक लाख की निकासी पर एक्सक्यूटिव इंजिनियर द्वारा mb बुक अपडेट किया जाना है पर ऐसा कुछ नहीं किया गया। अत: प्रशासन से इसकी जांच की जाए.
