गिरिडीह: जमुवा गिरिडीह से अवधेश कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बतया कि जमुवा प्रखंड के गोरो पंचायत में सरपुरा गाँव में एक छोटा सा जंगल है यहां पर एक हिरण को आदिवासी समुदाय के लोगो ने हिरण को चारो तरफ से घेर लिया और तीर धनुष से वार किया इतना ही नही उनके कुत्ते ने भी हिरण पर प्रहार किया और इस तरह से लोगो ने हिरण को मार डाला घटना के सूचना पाकर जब वहां पुलिस पहुंची तो उससे पहले ग्रामीण हिरण का सिंघ उखाड़ कर भाग खड़ा हुए इस दौरान एक अपराधी पुलिस के हत्थे तो चढ़ा लेकिन वह घुष देकर छुट गया। पुलिस ने मृत हिरण को थाना ले गए। इसके बाद यहाँ पर वन विभाग के अधिकारी और मिडिया कर्मी भी पहुंचे.