गिरिडीह: प्रमोद कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया गिरिडीह जिला के जमुवा प्रखंड के बल्गो पंचायत के हरोडीह गाँव में बिजली की बड़ी समस्या है. यहाँ विभाग की और से नियमित बिजली आपूर्ति नही की जाती है जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने परेशानी होती है. साथ- ही-साथ यहाँ पर नियमित रूप बिजली आपूर्ति नही होने के कारन से हर तरह के कामो पर प्रभाव पड़ता है.