बोकारो से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पंजाब नेशनल बैंक सुरही के शाखा प्रबंधक को २०००० रुपय रिश्वत लेते हुए सि बी ई धनबाद की टीम ने रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रंगीला जी ने हमें बताया की नवाडीह प्रखंड के आहरडीह पंचायत के जूनोडीह निवासी इस्लाम अंसारी अपने पुत्र को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन दिया था. लोन की स्वीकृति मिलने के बाद भी उन्हें लोन की राशि नहीं मिल रही थी. शाखा प्रबंधक धनेश्वर राम ने इस्लाम अंसारी से कहा कि बिन्स रिश्वत दिए उन्हें लोन की राशि नहीं मिलेगी. जिसके बाद इस्लाम अंसारी ने सी बी आई धनबाद के सामने अपनी परेशानी बताई जिसके बाद एक तय योजना के तहत शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.