उमेश उज्जागर उप्परघट नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की दिनाक १६ मार्च को झारखण्ड सामुदायिक द्वारा शिक्षक संघ की एक बैठक सह होली मिलन समारोह संपन्न हुआ.इस समारो को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया क्योंकी दो दिन पूर्व नवाडीह की एक पारा शिक्षिका ने अपने दुधमुही बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली थी.समारोह में लोगो ने बताया की वह आर्थिक तंगी की शिकार थी जिस कारण उसने ये कदम उठाया .आज पारा शिक्षको का मानदेय बहुत ही कम हैं जिस कारण उन्हें इस तरह के कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता हैं.विजय कुमार महतो की अध्यक्षता में यह बैठा आयोजीत की गई एवं निर्णय लिया गया की नवाडीह प्रखंड में होली सादगी पूर्वक मनायेगे.इस कार्यक्रम में कई पारा शिक्षको ने भाग लिया.
