धनबाद: तोपचांची प्रखंड पंचायत चैता, गाँव खेराबेड़ा से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दिया कि गोमिया नदी में अब पानी सोखने की स्थिति में है. और ऐसे स्थति में यहाँ के लोग कीटनाशक दवा डालकर मछली मरने का काम करते हैं जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है और इसका प्रभाव जीव -जंतु पर पड़ रहा है. कीटनाशक दवा बेचने वाले दुकानदारों से अनुरोध है कि वे दवा बेचते समय ग्राहकों से आईडी प्रूव लेने के बाद ही दवा बेचे ताकि पता चल सके कि कौन लोग हैं जो इस तरह के काम कर रहे हैं और साथ ही साथ इस समस्या को रोका जा सके.
