उमेश उज्जागर उप्परघाट बोकारो नावाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की १६ मार्च को नवाडीह प्रखंड के पारा शिक्षको का होली मिलन समारोह का आयोजन पंचकिनो मध्य विद्यालय में किया गया हैं. जिसमे होली मिलन समारोह समारोह के साथ एक बैठक की जाएगी जिसमे पारा शिक्षको द्वारा लंबित मांगों पर चर्चा की जाएगी और झारखण्ड के नेताओं द्वारा जो उन्हें छलने का कार्य की जा रहा है उस पे भी चर्चा की जाएगी एवं राष्ट्रपति शासन ही एक उपाय है जो उनकी मांगो को पुरा कर सकता हैं. बैठक में नवाडीह प्रखंड के पारा शिक्षक एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.
