बोकारो से आशीष कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की झारखण्ड की पवित्र नदी दामोदर को भू माफियाओं द्वारा डेमु प्रखंड के हिंदुस्तान पुल के समीप नदी के दोनों छोरो को छाई से भरा जा रहा हैं जिससे वहां के पेड़ पौधे भी नष्ट हो रहे हैं. भू माफियाओं ने सरे नियमो एवं कानूनों को ताक पर रख कर आस पास के क्षेत्रो को भी भर दिया हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी की ओर से सम्बंधित विभाग से निवेदन किया की इस पर करवाई की जाये.
