बोकारो: नावाडीह, बोकारो से वासुदेव तुरी ने समाज में आज के समय में महिलाओं कि स्थित के बारे में कहते हैं कि महिलाए किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नही है वे हर संभव पुरुषो के साथ- साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही हैं. वे हिन्दू समाज के रुढ़िवादी पम्परा से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है जो उनके विकास में सबसे बड़ी बाधा है. महिलाए अब नारी मुक्ति के बाद महिला सशक्तिकरण के नारे को वास्तविक अर्थ समझ कर उसे व्यावहारिकता में डालने की कोशिश कर रही हैं.वे कहते हैं कि महिलाएं आरक्षण के कारण स्थानीय सत्ता तक तो पहुँच गई हैं लेकिन लेकिन आज भी वे अपने से निर्णय नही ले पाती हैं.महिलाए पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने बाद भी सहभागिता के दृष्टी से हासिये पर हैं.