नावाडीह बोकारो से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे अपने विचार रखे और हमें बताया की महिला ससक्तिकरण के सपने देखने से नहीं बल्कि उन्हें हकीकत में अपनाना होगा आज भी बेटो की चाह में बेटियों की बलि चड़ा रहे है बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जा रहा है. आज हम भले ही इकीसवी सदी में पहुँच गए है पर विचार पुराने ही है, हमें अपनी सोच बदलनी होगी और कन्या भूर्ण हत्या को रोकना होगा जिससे समाज का सही रूप में विकास हो सके.