रामगढ़ से डॉक्टर आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सी.सी.एल. के सी. एम. डी. गोपाल शिव से मांग की है की वर्ष 2010 में सेंट्रल सौंदा के पदाधिकारी द्वारा नकारी के लोगो के लिए लगा पेयजल का मोटर ख़राब हो जाने के कारण रिपेयरिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन आज तक वापस नहीं लगा, जिस कारण नकारी के लोगों के लिए पानी की समस्या उत्पन हो गयी है. उन्होंने परियोजना पधादिकारी से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्हों ने कहा की मैं पहल कर रहा हूँ मगर उदासीन रवैये के कारण समस्या बनी हुई है. नकारी के लोगों के लिए सेन्ट्रल सौंदा परियोजना बंद होने के कारण दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नकारी के लोगों के लिए न तो रोड है न पानी है. बिजिली 24 घंठे में सिर्फ पांच घंटे ही रहती है मैं मांग करना चाहूँगा सी.सी.एल. के सी.इम.डी. से की यहाँ पर नया मोटर पंप लगाया जाये ताकि पानी उपलब्ध हो सके दूसरी मांग है की सेंट्रल सौंदा के बंद माइंस बंस्कादासी एवं ओल्ड बंस्कादासी माइंस को चालू किया जाए ताकि सी.सी.एल. को आमदनी हो सके.