बोकारो के भंडारीदाह से जे. एम्. रंगीला ने बताया की, प्रबंधन की लापरवाही की वजह से सेल के SRU यूनिट के मजदूर विगत दो माह से काम के अभाव में बेकार बैठे हुए है. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के SRU यूनिट के भंद्रिका के गैस प्लांट के लोडिंग सेक्शन व चेकिंग आदि विभागों में 200 ठेका मजदूर काम करते है, परन्तु प्लांट में कोयले की कमी तथा रॉ मटेरियल की कमी की वजह से सारे उद्योग दो माह से बंद पड़े है, वही इन् विभागों में कार्यरत 200 ठेका मजदूर बेकार हो गए है, रिसैक्रिक सिरामिक मजदूर कांग्रेस इटक के बदलाव शाखा के सचिव सहनाज तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडियो को बताया की स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन हुई है, इस सबंध में सेल SRU यूनिट के GM एस. के. मोहंती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति लेन की वजह से यह स्थिति उत्पन हुई है. प्रदुषण बोर्ड ने अस्थाई तौर पर एक माह की अनुमति प्रदान की है एक सप्ताह के अन्दर कोयले की आपूर्ति शुरु हो जाएगी वही रॉ मटेरियल के सबंध में श्री मोहंती ने कहा की रॉ मटेरियल हम बालूमाथ तथा हजारीबाग से मंगाते थे वह खदान लीज नवीनीकरण में विलंबता के कारण यहाँ रॉ मटेरियल की आपूर्ति बाधित है अर्थात् इनके कथन से भी प्रमाणित होता है की प्रबंधन ज्यादा लापरवाह है, यह प्लांट वर्षों से चल रहा है तो प्रश्न उठता है की आज तक प्रबंधन ने अनुमति क्यों नहीं ली, झारखण्ड राज्य प्रदुषण बोर्ड का गठन हुए एक दशक से ज्यादा गुजर गया है इन्हें अस्थाई अनुमति प्रदुषण बोर्ड से मिली है. इससे यह साफ़ प्रतीत होता है की सेल के अधिकारियों को मजदूरो की रोजी रोटी से कोई मतलब नहीं है
