कोडरमा: बसंत कुमार मेहता ने डोमचांच प्रखंड,कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कोडरमा जिला में PDS डीलरों द्वारा भारी मात्रा में राशन का कालाबाज़ारी किया जा रहा है।डीलरों द्वारा लाभुकों को सही समय पर राशन नहीं दिया जाता है और उनसे यह कहा जाता है कि राशन नहीं आया है तो कहा से दे।गरीबों को सही समय पर राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। गौर करने वाली बात तो यह है कि प्रशासन भी इस पर पूर्णरूप से मौन रहते हैं कई बार आवेदन देने के बाद भी उनके कानों में जूँ तक नहीं रेंगता है बल्कि और उलटे आवेदकों पर ही इलज़ाम लगाते हैं कि झूठी शिकायत करते हैं। अब सोचने वाली बात यह है जब प्रशासन ही गरीबों की समस्या नहीं सुनेगा तो कौन सुनेगा और वे किसके शरण में जायेंगे।