बोकारो: जे.एम्.रंगीला ने नावाडीह ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को कि अखिल झारखण्ड श्रमिक संघ के धोरी ,डी एम् के तथा कथारा पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन कार्गली के दुर्गा मंडप परिसर में ३ मार्च को आयोजित की गई है.श्रमिक संघ के नेता महेंद्र चौधरी ने बताया कि इस उक्त सम्मेलन में संघ के महामंत्री बी के राय,केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी व् दामोदर प्रसद महतो केंद्रीय सचिव सरजू गोप तथा कांशी नाथ सिंह खास तौर पर उपस्थित रहेंगे.