बोकारो:नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कृषि प्रद्द्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा),बोकारो के द्वारा गोमिया प्रखंड के साड़म किसान मेला सह प्रौद्दोगिक प्रदर्शनी का आयोजन इस मेले का उद्घाटन जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया,इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान भाई सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आगे आयें. इस कार्य हेतू जिला प्रशासन हर संभव तत्पर रहता है. एसबीएम अनीता सहाए ने कहा की किसान खेती में आधुनिक तकनिकी अपनाएं.तभी कृषि का सही विका हो पायेगा, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि कृषि विभाग बंजर भूमि के विकास के लिए अनुदान देती हैं. इस अवसर पर गोमिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत पंचायत की मुखिया भी मौजूद थीं. इस दौरान किसानों को अनुदान मूल्य पर पॉवर टेलर,ट्रैक्टर जैसे आदि कृषि उपकरण भी दिया गया. और साथ ही किसानों को पुरस्कृत भी किया गया.