पलामू: लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि किसानों के विकास को ध्यान में रख कर सरकार नद्वारा धान क्रय केंद का संचालन किया गया. जिसमे वर्तमान समय में १२८० रूपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित हैं लेकिन डीलरों द्वारा ११०० के दर से धान खरीद रहे इतना ही नही किसान को ही बोरा, क्रय केंद्र तक धान पहुँचाने का भाड़ा, प्रति क्विंटल पर दो किलो धान ज्यादा का खर्चा किसानों को हो वहन करना पड़ रहा है.जबकि इस ओर प्रशासन का ध्यान नही है.इस तरह से किसानों लाभ होने के बजाए असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.