रामगढ़: डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज पोलियो दिवस है. इस अवसर पर पोलियों दावा पिलाने में लगे कर्मचारी से डॉ.आशीष ने बात की तो एक कर्मचारी ने कहा कि पोलियों के कामों में उन्हें बहुत ही कम मजदूरी में लगाया जाता है. वे कहते हैं कि सही दर से हमे मजदूरी नही दी जाती है. हमारे मजदूरी के कुछ हिस्से बीच के अधिकारियों द्वारा गटक लिए जाते हैं. आगे वे कहते हैं कि वैसे भी हमे सिर्फ पोलियों के कामों में ही लगाया जाता और बाकि के समय में हम लोग बेरोजगार रहतें हैं. अत: सरकार से अनुरोध है कि वे हमे सही दर से मजदूरी दे और साथ ही रोजगार भी मुहैया कराये.