लातेहार: ईचाक, लातेहार से मोहम्मद जिया-उल-हक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत ईचाक पंचायत में पीएचडी विभाग द्वारा जलापूर्ति का काम चलाया गया और इसके तहत अच्छा काम हुआ. उन्होंने बताया कि लेकिन पूरा गाँव में पानी की सुविधा नही मिल पा रहा है गाँव की आधी आबादी इससे वंचित हैं.बोरिंग का पानी सिर्फ उपमुखिया के घर तक ही पूर्ति की जा रही है. अत: वे अनुरोध करते है कि यहाँ पर कम से कम चौक चौराहों पर नल लगायें जाये.
