जिला हजारीबाग,सदर से मो. मुजफ्फर हुसैन झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से गुरुकुल के डारेक्टर J.P. जैन सर से शिक्षा के सम्बन्ध में बात-चीत की। J.P. जैन जी का बच्चो को पढ़ाने के सम्बन्ध में कहना है की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी पढ़-लिख कर अच्छा मुकाम हासिल करें।उन्हें बड़े शहरो की और पलायन करने की आवश्यकता न हो और गरीब सूचि के अनुसूचित जाती,अनुसूचित जन जाती और पिछड़े वर्ग के छात्र अच्छा प्रदर्शन करे। इसी उदेश्य से इस कोचिंग संसथान की स्थापना की गयी है और इसी के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगो को ये आगे ले जाना चाहते है और छात्रो को अच्छा से अच्छा करने की प्रेरणा और अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की जाती है