बोकारो: जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज बोकारो जिला के चास एवं चन्दनक्यारी प्रखंड में आयोजित प्रखंड किसान सभा का सम्मेलन किया गया.आज देश में ७०% लोग ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त का रोटी जुटाना भी मुस्किल है. आज लाखो टन सरकारी गोदाम में अनाज सड़ रहा हैं.लेकिन साकार सभी परिवारों को जनवितरण प्रणाली में जोड़ने को तैयार नही है. इतना ही सरकार द्वारा लक्षित लोगो को भी नकद भुगतान प्रणाली की योजना ला रही है. ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष एक मात्र विकल्प आन्दोलन ही बचा है. इस दौरान ३ वर्षो का लेखा -जोखा पेस जिसे १५ सदस्यीय के सर्वसमिति से पारित किया गया. इसके साथ ही चन्दनक्यारी में ने किसान सभा की नै कमिटी भी गठन किया गया.
