धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २ साल पहले खेराबेड़ा गाँव के डॉ. इश्वर महतो के पुत्र दिलीप कुमार महतो की मृत्यु बिजली के खम्भे से गिरने के कारण हो गई थी. यह घटना उस वक्त घटी थी जब वह रोजगार के तलाश में दूसरे राज्य में जा कर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आज २ साल बीत जाने के बाद भी उनके परिवार वालों को मुवावजा नही मिला और यह मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन वहां भी उसे न्याय नही मिला.अंत में पंचायत चुनाव में उन्हें सर्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पत्नी को वार्ड समिति में चुना गया.