धनबाद: तोपचांची धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की खेराबेड़ा गाँव बीसीसीएल कंपनी के 8 किलो मीटर के दायरे है। बीसीसीएल कंपनी का एक नियम है कि अपने 8 किलोमीटर के दायरे के अन्दर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा पानी आदि की सुविधा मुहैया कराये। लेकिन यहाँ पर ग्रामीणों को बीसीसीएल कंपनी के द्वारा कोई लाभ नही मिल रहा है।