जिला बोकारो से प्रदीप कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्राम कुंदारी और आस पास के 19 ग्रामो के वृद्धाओ और विधवा महिलाओ ने विगत 2 से 3 माह पहले पेंशन के लिए आवेदन किया था पर अब तक उन्हें नहीं मिला, VLW से पूछने पर कहा की इसमें SDO की अनुशंषा चाहिए।आपलोग SDO से जाकर मिलिए SDO का कहना है की इस क्षेत्र में पंचायत चुनाव नहीं हुआ जिसकी वजह से अभी इस लाभ को तथा अन्य योजनाओ का लाभ रोका गया है.इस विषय पर अन्य पधाधिकरियो से पूछने अब तक किसी भी पधाधिकारी का इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.अत: सभी उच्च पधाधिकारी और मुख्यमंत्री से अनुरोध है की इस समस्या का हल निकाला जाए जिससे इस क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके.