चतरा: राजू कुमार सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला अंतर्गत चांदर टोला गाँव जहाँ पर 25-30 परिवार रहते हैं जो वन विभाग के अन्दर ही रहते हैं यहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहाँ के लोग लकड़ी आदि बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। यहाँ के बच्चे कागज चुनते फिरते हैं। यहाँ पर ना स्कूल है और ना ही सही से संचालन होता है.सरकार द्वारा गरीबों के लिए इतनी सारी योजनाएं संचालित हो रही हैं लेकिन उन योजनाओं का लाभ यहाँ के लोगो को नही मिल पा रहा है।