साधन सेन जिला दुमका प्रखंड रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिताडीह में कोई डॉक्टर नहीं है वहां पर कार्यरत ANM संतोषी लाल किष्कु ने बताया की यहाँ पर ना तो बिजली है और ना पीने का पानी। बिना डॉक्टर ,बिजली और पानी के आभाव में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चल रहा है। यहाँ पर प्रसव कराने की वयवस्था है पर शाम के समय में प्रसव कराना संभव नहीं है। बिजली और बिजली की वैकल्पिक वयवस्था नहीं रहने के कारण रात के समय में प्रसव नहीं कराया जाता है.