जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से फर्केस्वर महतो झारखण मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के सतकिरा ग्राम के कल्यानपुर निवासी जानकी महतो और अन्य कई लोगो का जिनका नाम बीपीएल और प्रतीक्षा सूचि में है पर उन्हें इंदिरा आवास के लिए राशी आबंटित नहीं की गयी है प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने पर यह आश्वाशन दिया जाता है की आज दिया जायेगा या कल दिया जायेगा पर बिचोलिये के कारण गरीब परिवारों को यह सुविधा नहीं मिल रहा है साथ में राशन की सुविधा भी नहीं मिल पार रही इन परिवारो को अत: प्रशासन से अनुरोध है की इन गरीब परिवारो के लिए आवाज उठाई जाए और सुविधा उपलब्ध कराये।