साधन सेन दुमका,रानेश्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रानेश्वर प्रखंड में इन दिनो खाद की कमी हो गयी है। इस प्रखंड में दो ही सरकारी कृषि दुकान है जहा से किसानो को सरकारी कृषि सुविधाए मिलती है.लेकिन इन दिनों किसानो को खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अत: सरकार और विभाग से अनुरोध है की किसानो की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सरकारी खाद मुहैया करवाई जाए.