धनबाद:फर्केश्वर महतो खेराबेड़ा तोपचांची,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अब भारत सरकार सभी आधार कार्ड धारियों को पुरे जिंदगी भर में 100 रुपये प्रोत्शाहन राशि दिए जायेगे।तोपचांची प्रखंड में यह राशि वितरण किया जा रहा है लेकिन लोगो में यह अपवाह फैलाई जा रही है कि जो लाभुक BPL के तहत आते हैं उन्हें ही दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। वे कहते हैं कि यह प्रोत्साहन राशि सभी आधार कार्ड धारियों को दिया जाना है।
