पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि आज दिनांक 16 जनवरी को मेदनीनगर प्रखंड के जमुनैय में झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के तत्वधान में शिविर लगाकर वृद्धों और जरूरतमंद लोगों के बीच 200 कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष सरजू प्रसाद ,सचिव किशोरी जैसवाल, दयाशंकर तिवारी, अवधेश सिंह, रामप्रीत राम, गोपाल उपाध्याय, रंजन प्रसाद पवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिन लोगों के बीच कम्बल वितरण किया उनमे से जमुनैय, पोखरा , कला पोखरा, रजवाडीह, कुसुमतांड समेत कई गाँव के लोग थे।