रांची: अर्पणा बड़ा ने कांके, रांची से झारखण मोबाइल रेडिओ को बताया कि 16 जनवरी 2013 को सर्वशिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा चलाया जा रहा है जिसमे निशक्त बच्चें,एमआर बच्चों को प्री-आधारित शिक्षा देने का जो कार्यक्रम है इसके तहत समय- समय पर जाँच शिविर लगाया जाता है और उन्हें सामान दिया जाता है तो अभी तक आँख और कान का जाँच के लिए शिविर लगाया जा चूका है और सामान भी वितरण किया जा चूका है और अब शारीरिक रूप से कमजोर वाले बच्चों के लिए डोरंडा स्थित स्लामिया स्कूल में शिविर लगाया जा रहा है जिसमे जिन बच्चों का जाँच पूर्व में हुआ था उन्हें सामान वितरण किया जाएगा। इन बच्चों को ट्राई साईकिल,व्हील चेअर,कैलेफो आदि सामान वितरण किया जायेगा। इसके लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है। और वैसे बच्चों को जानकारी दे सकते हैं जिनका नाम पहले से है.