बिहार: संजीव कुमार ने भागलपुर जिले बिहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दिया है। वे कहते हैं कि एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका उपयोग आज 1 मिलियन से जयादा स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट में किया जाता है। ये सभी गजेट्स ने मनुष्य की जिंदगी में मिठास घोलने के काम किया है। तभी तो एंड्रॉयड का हर वर्ज़न का नाम मीठा के नाम पर ही रखा जाता है जैसे डोनेट , एक्लेअर्स ,जिंजर ब्रेड, हनी कॉम , आइसक्रीम आदि इसी तरह से एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्ज़न का नाम रखा गया है किट -कैट