बिहार:संजीव कुमार भागलपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले श्रोताओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है।उन्होंने बताया है कि सेल फॉमर एक ऐसा समान विकार है है आज कल मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगो में पाया जाता है। इसके तहत लोगो को मोबाइल पास न होते हुए भी मोबाइल वाइवरेट होने की अनुभूति होते रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में बजाय जाने वाला पहला गीत जिंगल वेल था जिसे दिसंबर 1965 में जेमिनी -६ अंतरिक्ष यान के दो यात्री टॉम और वेल्ली ने चलाया था। एक और महत्वपूर्ण जानकारी की 9/11 को माइकल जैक्सन को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक बैठक में जाना था लेकिन देर से सोकर उठाने के वजह से नहीं जाये पाएं थे।