झारखंड राज्य, चतरा जिला, बोक्ता डिस्टिक, कुंडा से कनारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ लोगों से बात कर रहें हैं. इनमें से एक का कहना है की पहले ग्रीन कार्ड से राशन मिलता था लेकिन अब नहीं मिल रहा है और दूसरे व्यक्ति का कहना है की इन्होने अपने ग्रीन कार्ड को लाल में बदलवाया था लेकिन बदला हुआ कार्ड राशन डीलर इन्हें नहीं दे रही है. डीलर का नाम उषा देवी है.