दुमका: कुणाल प्रसाद राणा ने दुमका से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि ऊँच डीहा प्रखंड के धावाडीह गाँव एक यादव समुदाय बहुल क्षेत्र है जिसके कारण यहाँ पर दुग्ध उत्पादन अधिक मात्रा में होता है. लेकिन यहाँ के किसानों के समक्ष एक बड़ी समस्या है बाज़ार का आभाव होना। किसानों को यहाँ पर बाज़ार नही होने के कारण दुग्ध बेचने में काफी परेशानी होती है। अत: सरकार से नुरोध है कि यहाँ पर दुग्ध बेचने का केंद्र बनाये ताकि किसानों को परेशानी और नुकसान न हो।
