बोकारो: अनिल कुमार महतो ने बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुवाडाड़ थाना क्षेत्र जमूरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास बोकारो जिला के डीसी द्वारा जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों में कम्बल, धोती,साड़ी , पुस्तक, अनाज,किरोसिन तेल आदि वितरण किया गया। समारोह को सम्बोधन करते हुए बोकारो के उपायुक्त ने कहा कि सरकार जमूरा पहाड़ के आस-पास के गांवों के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये के योजना का चयन किया गया है। इस योजना के स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ की जाएगी।