पश्चिमी सिंघ्भुम से करम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे है कि इनके गाव का बालिका छात्रावास 5 शाल पहले बन चुकी है मगर आज तक उस छात्रावास में कोई छात्रा नही रह रही है। इस छात्रावास को कल्याण विभाग के लापरवाही के कारन यह दशा है।अतः उनका ध्यान छात्रा वास के तरफ आक्रिस्ट किया जाए और इसको सही तरीके से चलाया जाए।