बोकारो,चंदनकियारी से गोपाल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि चंदनकियारी के 5 PDS दुकानदारो ने के बैठक की। लोगो का कहना है कि उन दुकानदारो ने 2 महीने का चावल को घपला कर दिया है। जब लोग उनसे पूछने जाते है तो उनका कहना है कि चावल ख़तम हो गया है। अतः झारखण्ड सरकार से यह अपील कर रहे है कि इस तरह चावल ख़तम नही होना चाहिए और अगर होता है तो उसकी पूर्ति की जाए। अगर ये ख़तम नही हुआ है और वो लोग अवैध ढंग से बेच रहे है तो उसकी जाँच की जाए। साथ ही साथ किरोशन तेल का भी बटवारा नही किया जाता है। जब कोई पूछने जाता है तो दुकानदार बोलते है डीलर के पास जाओ डीलर कहता है दुकानदार के पास जाओ। असल बात तो ये है की ये लोग तेल डिपो में ही छोर देते है जाती उन्हें हर ड्राम 400 रुपया मिल सके। इनका कहना है कि सरकार को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए और आम जनता को जो परेशानी उठानी पर रही है उसको दूर करना चाहिए।