सैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झर्कह्न्द मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड के सदर अस्पताल में सफाई भगवान् के भरोसे चल रहा है। अस्पताल की सफाई का दायित्व एक निजी कम्पनी को दिया गया है लेकिन सफाई के नाम पर केवल कूड़ा का अम्बार दिखाई देता है कचड़ो का निष्पादन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।अस्पताल में सफाई के अतिरिक्त दावइयो और x-ray मशीन की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है। स्वस्थ विभाग द्वारा दिए जा रहे सुविधाओ का लाभ आम लोगो को नहीं मिल रहा है।