-जिला दुमका प्रखंड काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड में इन दिनों अवैध रूप से जंगलो की कटाई जारी है कारण है की यहाँ का वन विभाग में एक या दो ही पधाधिकारी बचे है गार्ड की भी कमी है साथ ही वनरक्षी का कहना है की कई सालो से वन विभाग में कोई बहाली नहीं होने के कारन वनो के रख-रखाव में दिक्कत आ रही है वन माफियाओ का मन बढ़ गया है। दिन दहाड़े लकड़ी माफिया लकड़ी काट कर अपने यहाँ ले जाते है अत : सरकार से अनुरोध है की संसाधनो का रख-रखाव करे और वन विभाग की समस्याओ को