जिला धनबाद से फर्केश्वर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चिकित्सा वाहन नहीं आने से गरमिनो में आक्रोश है,तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गाँव में स्वाथ्य सुविधा मुहैया कराने के उधेश्य से रास्ट्रीय गरामिन मिशन की ओर से चलन चिकित्साक के माध्यम से सुदूर गरामिनो क्षेत्रो में दवा उपलब्ध कराया जाता था पर एक साल से खेड़ाबेड़ा गाँव में वाहन नहीं आने से गरामिनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोपचांची प्रखंड में सिटिजन फोरम के हाथो में संचालन हो रहा है,प्रखंड के गरमिनो के द्वारा झारखण्ड मोबाईल वाणी के द्वारा शंकर महतो नरकोपी निवासी ने बताया की सरकार इस विषय पर जल्द पहल करे।