कोडरमा से बसंत महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि कोडरमा नवोदय विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है,विद्यालय के बच्चे कल से अनसन में बैठे हुए है कारण है कि बच्चो को सही तरह से नही मिलता है भोजन और इस विषय में SDO को शिकायत किया गया है और वो भी अस्वासन दिए है कि ठीक हो जायेगा,और इस प्रकार कई बार पूर्व में भी इसकी शिकायत किया गया था लेकिन इसका असर कुछ नही हुआ, बच्चों का कहना है कि अगर इसका पूरी ब्यवस्था पुनः सुधार नहीं किया गया तो हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे ही रहेंगे और तबतक खाना नहीं खायेंगे