चतरा: चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गिरिडीह जिला के पिरतांड प्रखंड के करान्दो गाँव निवासी अपर्णा मरांडी जो की एक सामाजिक कार्यकर्त्ता है और उनके पति जीतन मरांडी पर उग्रवाद के नाम पर जेल में हैं। 8 दिसंबर को अपर्णा मरांडी को सफ़ेद पोशी पुलिस ने हटिया रेलवे स्टेशन से उस समय उठा लिया गया जब वे अपने बेटे और एक अन्य जो की बड़का गाँव के मुखिया हैं साथ एक सामाजिक कार्यशाला में भाग लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान अपर्णा मरांडी से संपर्क कंरने की कोशिश की गई लेकिन उनके फ़ोन का जवाब नही दिया गया। यह बात तब सामने आई जब दुसरे अख़बार में पुलिस द्वारा उठाये जाने की खबर छपी।