धनबाद: ध्नंबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत खेराबेड़ा गाँव से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चैता पंचायत में जमीन का रशीद नही कट रहा है। वे कहते हैं कि 10 sइ 15 साल हो गए हैं लेकिन किसानों के जमीन का रशीद नही कटा है। रशीद काटने से सरकार को राजस्व प्राप्त होता साथ ही इस क्षेत्र का विकास होता। अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर जमीन का रशीद कटाने का काम शुरू करें।