पलामू: पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड के राजहरा गाँव से राजमणि यादव ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि 12 दिसम्बर को लेस्लीगंज मध्य विद्यालय मेंआत्मा डाल्टनगंज के तत्वधान में आयोजित किसान मेला का समापन हुआ। मेले का उदघाटन पांकी विधायक ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि धान का क्रय केंद्र नही होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।साथ ही उन्होंने चलंत कृषि के द्वारा रवि फसल के बीज एवं कृषि प्रशिक्षण क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में आत्मा डाल्टनगंज के उप-निर्देशक, पांकी प्रखंड के बीडीओ , विधायक, कृषि वैज्ञानिक, लेस्लीगंज के जिला परिषद् समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।