बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया से जे .एम . रंगीला ने बताया कि गोमिया प्रखंड सियारी पंचायत के तुम्बा गोरी नाला में 2009-2010 में वन विभाग द्वारा एक चेक डेम का निर्माण 10 लाख के लागत कराया गया है वे कहतें है कि चेक डेम से पानी फरवरी महिना तक बहता रहता है अगर इस चेक डेम की उच्चाई को 10 फीट बाधा दिया जाये तो यहाँ पार्ट सिचाई का अच्छा साधन उपलब्ध हो सकता है। और किसान सालों भर खेती कर सकते हैं। गोशी वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहदेव महतो ने वन विभाग झारखण्ड सरकार से इस डेम की उच्चाई 10 फीट बढ़ने की अपील की है। ताकि यहाँ के किसान सालों फसल ऊपजा सके और आत्मनिर्भर बन सके।