जिला कोडरमा से संजय कुमार राणा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं धरगांव पंचायत में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भट्ठी चलाया जा रहा है,इसमें जल्द ही छापामारी किया जाए,इसे जितना जल्द हो सके शराब की भट्ठी पर रेड किया जाए।