बोकारो: बोकारो जिला के तुपकाडीह से अशोक कुमार अग्रवाल आजाद ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो तुपकाडीह में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में किरोसिन तेल वितरण में भारी गड़बड़ियाँ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार दुकानों में किरोसिन तेल 14 रुपये के रेट से बेचा जाना है लेकिन यहाँ पर पीडीएस दुकानों में 17-18 रुपये बेचा जाता है। इन्हें सुचना अधिकार के तहत मिली जानकारी में भी 14 रुपये बेचा जाना है।वे कहतें है कि इस सम्बन्ध में कई बार जिला के डीएसओ , और एसडीओ को पत्र लिखकर अवगत कराया है इसके बावजूद भी इस पर रोक नही लग रहा है आखिर क्यों प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रही है।