जिला कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चित्रा में बच्चो के साथ हुए हादसे को लेकर के झारखण्ड मोबाईल वाणी टीम ने डोमचांच के कई स्कुलो का निरक्षण किया जंहा यह पता चला है कि यंहा के स्कुलो में भी तड़ित चालक की स्थिति ख़राब है,इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल आधिकार संरक्षण आयुक्त लिखते हुए पुरे झारखण्ड के स्कुलो के तड़ित चालक को जाँच करने की मांग की है। साथ ही चतरा में मृत बच्चो के परिवार को मुवावजा भुक्तान करने की मांग झारखण्ड मोबाईल वाणी टीम ने कोडरमा के और से किया है।