बोकारो: बोकारो जिला के सेक्टर-9 से तिरंगा प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा गुटखा पर बैन लगाने के बाद भी उस पर रोक नही लगा है आज भी दुकानदार खुलेआम तिरंगा , गुटका बेच रहे है जबकि झारखण्ड सरकार इस पर रोक लगते हुए कहा था कि दुकानदार तिरंगा, गुटका न बेचे। वे कहतें हैं कि प्रशासन से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दे।